फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जम्मू-कश्मीर की शांत वादियों को एक बार फिर आतंक ने लहूलुहान कर दिया है। मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर कायराना हमला कर तांडव मचाया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार अभी बाकी है। हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
यह भी पढ़े : Earth Day : ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਰਾਜੌਰੀ ਗਾਰਡਨ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਮਨਾਇਆ ਧਰਤੀ ਦਿਵਸ
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इन दिनों सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर हैं, उन्होंने तुरंत गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और हालात का जायजा लिया। पीएम मोदी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमित शाह को तत्काल जम्मू-कश्मीर भेजने के निर्देश दिए, जिसके बाद गृह मंत्री पहलगाम पहुंच चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने सऊदी अरब में आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल न होने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी यात्रा को समय से पहले समाप्त करते हुए आज ही भारत लौटने का निर्णय लिया है। पहले वे कल रात लौटने वाले थे, लेकिन अब बुधवार सुबह जल्दी भारत पहुंचेंगे।