फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में अपराध सुलग रहा है. पुलिस नत्मस्तक हो गई है. ताज़ा मामला सीतारामडेरा थाना अंतर्गत हरेराम सिंह के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी गोपाल और पुलिस के बीच सिदगोड़ा में मुठभेड़ हो गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गोपाल सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में ही छिपा है. इसके बाद एक टीम बनाकर सोमवार देर रात छापेमारी की गई। इस मामले में कई तथ्य हैँ. अभी इसी मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया था.
पुलिस को देख गोपाल ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इसी दौरान गोपाल के पैर में गोली लगी. फिलहाल गोपाल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्र बताते हैं की यह मामला दहशत फैलाने से जुड़ा हुआ. खैर यह मामला दशरथ शुक्ला की गिरफ्तारी को लेकर जुड़ा है. उसके गुर्गे अभी भी यहां छिपे हुए हैं.


