Charanjeet Singh.
जमशेदपुर में टाटानगर स्टेशन के ठीक सामने चौक पर स्थित वर्षों पुराने मोहित हिन्दू होटल का भी इतिहास बनने वाला है. बड़ी खबर के अनुसार रेलवे ने होटल को तोड़ने की घोषणा कर दी है. बकायदा, शुक्रवार शाम ढलने के बाद लैंड विभाग के कर्मचारियों ने इलाके में माइक से उदघोषणा भी कर दी है, जिसके बाद स्टेशन क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. चारों ओर इसी की बातें हो रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है. इसकी पुष्टि टाटानगर के सहायक अभियंता वन राजेश कुमार वर्मा ने भी फतेह लाइव को कर दी है.
उधर, अतिक्रमण हटाने के लिए आरपीएफ को भी तैयार किया जा रहा है. सम्बंधित विभागों को मेमो पहुँचाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार मोहित हिन्दू होटल के संचालक रेलवे से पूर्व में ही केस हार चुके हैं. उन्हें इस बार स्टे भी नहीं मिला है. अब कल शनिवार और परसों रविवार है. इतनी जल्दी संचालक कोर्ट नहीं पहुंच सकता. यह सोचकर रेलवे ने इसे साफ करने का मन बना लिया है, जिसके बाद माइक से घोषणा भी कर दी गई है.
अचानक से ही जमींदोज कर दिया था सिंह होटल
इसी तरह रेलवे ने स्टेशन सिंह होटल पर भी अचानक से बुलडोजर चला दिया था और होटल को जमींदोज कर दिया था. उस वक्त होटल के ऑनर टुनटुन सिंह जेल में थे, जबकि होटल मालिक कुली सिंह रांची तक रेस हो गए थे, लेकिन उससे पहले होटल को इतिहास बना दिया गया था.
दिवाकर सिंह ने चालू किया था होटल
जानकारी के अनुसार टाटानगर स्टेशन का जब निर्माण हुआ था उसी दशक में छुक छुक रेल यहां चलती थी. उसी दौरान स्टेशन में मोहित होटल के मुख्य मालिक दिवाकर सिंह ने इस जगह पर अंडा बेचना शुरु किया था. उनके बाद ही धीरे धीरे स्टेशन विस्तारीकरण के साथ आसपास कई होटल खुले. इन्हीं के बीच आउट गेट के पास एक मीरा लौज भी हुआ करता था, जिसे 20 साल पहले रेलवे ने कब्जा मुक्त करा दिया था. हालांकि इस बीच स्टेशन में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. ये बड़े होटल जहां बचते रहें, छोटे दुकानदारों पर गाज गिरती रही. फिर वह बस जाते थे. जहां भी अतिक्रमण हटाया गया, वहां कोई प्लानिंग नहीं होने के कारण आज भी छोटा अतिक्रमण मौजूद है, लेकिन अब रेलवे विस्तारिकरण की जद्द में पूरा अतिक्रमण साफ कराया जा रहा है.