फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में होने वाले विधानसभा सभा चुनाव में राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. पिछले दिनों झारखंड की हॉट सीट कही जाने वाली जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा का टिकट रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू दास को दिया गया था. इसके बाद से ही पूर्णिमा का पार्टी में विरोध शुरु हो गया. टिकट पाने के लिए प्रबल दावेदार समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने अपने समर्थकों औरइसे भी पढ़ें जनता की मांग को देखते हुए निर्दलीय चुनाव में उतरने के लिए तैयार हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें :Dhanbad : सीपीएम के 15वें सम्मेलन में नए सचिव चुने गए संतोष कुमार
सोमवार को उन्होंने इसके लिए नामांकन पत्र भी खरीद लिया है. उनके समर्थक राजेश और अन्य समाहरणालय से नामांकन पत्र लेकर गए. इसके साथ ही लगभग तय हो गया है कि शिव शंकर सिंह बीजेपी से बागी हो गए हैं और वह भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने भाजपा पार्टी को परिवारवाद का आरोप लगाया है. इसी के साथ ही पूर्वी में चुनाव का रुख बड़ा ही रोचक होता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें :Jamshedpur : प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर की 18वीं वर्षगांठ पर वेबसाइट लॉन्च, जानें क्या होगा फायदा