आरोपी ने कबूला गुनाह, मंगलवार को आरपीफिर आरोपी को रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष करेगी प्रस्तुत
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ट्रेनों में बढ़ती पथराव की घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन गंभीर है. इसी कड़ी में झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास खरकई रेलवे ब्रिज के पास गत दिसंबर माह में ट्रेन संख्या 20892 डाउन ब्रह्मपुर वन्दे भारत ट्रेन के इंजन में पथराव की घटना घटी थी. ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा इस मामले में शिकायत की गई थी.
घटना के बाद से टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर राकेश मोहन पथराव करने वाले की शिनाख्त को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में सरस्वती पूजा के दिन उन्होंने उक्त आरोपी को धर लिया.
गिरफ्तार आरोपी जुगलाई थाना इलाके के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मो. जहीर उर्फ़ देवा (35 साल) बताया जाता है. उसकी गिरफ्तारी के बाद टाटानगर आरपीएफ उसे घटनास्थल पर ले गई और उसके मुंह से सब उगलवाया. उसने आरपीएफ को बताया कि रेल लाइन के किनारे ही उसका घर है.रेल पटरी उसके घर से थोड़ी ऊंचाई पर है.
रेल लाइन के किनारे वह अड्डाबाजी करते हैं. शराब पीते हैं और जुआ भी खेलते हैं. घटना के वक्त वह जुआ खेल रहा था. जुए में पैसे हारने के बाद वह तनाव में आ गया था और गुस्से में वहां से पत्थर उठाकर गुजर रही वन्दे भारत ट्रेन पर फेंक दिया, जो कि ट्रेन के इंजन में लगा, जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था. मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट से उसे रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा.