फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में बंगाल पुलिस ने शनिवार को छापामारी की. विधाननगर थाना कोलकाता (साउथ) पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यहां धोखाधड़ी (420,406) के मामले में रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया.
मानगो थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि कोलकाता विधान नगर (साउथ) थाना में दर्ज केस संख्या 57/24 के तहत आरोपी रघुवीर सिंह को पकड़ा गया है. बताया गया कि उन्होंने विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है. कोलकाता न्यायलय से जारी वारंट के आधार पर कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बता दें कि रघुवीर सिंह फेसबुक पर जमशेदपुर सिख संगत के नाम से पेज चलाते हैं और उसके एडमिन है.


