फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के प्रतिष्ठित एक्सएलआरआई में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव Ensemble- Valhalla में बीआईटी सिंदरी के आर्ट्स क्लब ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 23 से 25 नवंबर तक चले इस उत्सव के अंतिम दिन स्टैंड-अप कॉमेडी प्रतियोगिता ‘माइक अप’ में बीआईटी सिंदरी के सोनु कुमार ने रनर-अप का खिताब जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया. इससे पहले, पहले दिन नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में और दूसरे दिन कोरियो की टीम ने क्रमशः विजेता और रनर-अप का खिताब जीतकर कॉलेज के लिए गौरव हासिल किया था. लगातार तीन दिनों तक बीआईटी सिंदरी के आर्ट्स क्लब ने इस उत्सव में अपना परचम लहराया है. यह साबित करता है कि बीआईटी के छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. एक प्रबंधन महाविद्यालय में जाकर कॉलेज का नाम रोशन करना यह दर्शाता है कि हमारे छात्र कितने प्रतिभाशाली हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सुभाष टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चूंआ में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर कार्यशाला आयोजित
इस उपलब्धि पर आर्ट्स क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. घनश्याम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण है. आर्ट्स क्लब की टीम ने कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज राय, प्रोफेसर इनचार्ज डॉ. घनश्याम, जनरल वार्डन आरके वर्मा और कॉलेज के पूर्व छात्रों का हमेशा समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.