- 36वें प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में विद्यालय ने जीते दो पदक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
36वें प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 22 मई को हजारीबाग में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा के भैया बहनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए. कोच अनिता कुमारी के संरक्षण में भैया बहनों के दो दल ने भाग लिया. अंडर 14 बाल वर्ग में बहनों ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं अंडर 17 किशोर वर्ग में भैयाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को भाजपा ने दी आर्थिक सहायता
प्रतियोगिता में बहनों के दल में अंकिता कुमारी, रिया कुमारी, कोमल, स्नेहा, श्रेया सहित अन्य खिलाड़ी थीं. भैया के दल में आनंद कुमार, जीवन, ओम, सूरज, प्रिंस, कौशल किशोर, राजीव रंजन समेत कई खिलाड़ी शामिल थे. विद्यालय परिवार कोच अनिता कुमारी के कुशल निर्देशन और बच्चों की मेहनत को सफलता का मुख्य कारण मानता है. विजेता खिलाड़ी आगामी क्षेत्रीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नरगा कोठी, भागलपुर जाएंगे, जहां से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.