फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बीएसएफ और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। चुनावी माहौल को सुरक्षित और भयमुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने रविवार को शहर में पैदल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर से शुरू होकर चेपापुल होते हुए ओल्ड पुरुलिया रोड में समाप्त हुआ। वहीं, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रिगल गोलचक्कर से वोल्टास हाउस तक भी एक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, और बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर के साथ बीएसएफ और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ भी उपस्थित रहीं।

गश्त के दौरान सिटी एसपी ने स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह पैदल गश्त शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है। उनका लक्ष्य है कि लोग भयमुक्त होकर मतदान करें, और इसके लिए यह पैदल मार्च महत्वपूर्ण है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version