फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुर्गापूजा के पहले सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना अंतर्गत छोटा गदड़ा गांव में एक पक्के भवन में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ विभाग ने किया है. इस कार्रवाई में टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब, ब्रांड के ढक्कन, रैपर, खाली बोतलें तथा अन्य सामग्री जब्त की. पूजा से पूर्व अवैध शराब को शहर में खपाने की योजना थी, जिसे विफल कर दिया गया है.
बरामद शराब में लगभग 400 लीटर रंगीन शराब और करीब 2685 लीटर विदेशी शराब शामिल है. साथ ही 1000 पीस विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, 5 बंडल रैपर, 5 बंडल विभिन्न ब्रांड के कार्टून एवं 10 लीटर कैरेमल भी जब्त किया गया.
इस फैक्ट्री में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ अनुसंधान जारी है. संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है. छापामारी के पूर्व सभी कारोबारी फरार हो गए. इस ऑपरेशन में रामदास भागत (निरीक्षक उत्पाद), मो. गुफरान (अवर निरीक्षक उत्पाद), प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक तथा प्रतिनियुक्त गृह रक्षक की टीम शामिल रही.उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ कड़ा संदेश है.