फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच33 पर सिमुल डांगा के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को टीएमएच रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : ग्रामीण विकास विभाग शासी निकाय की बैठक में डीआरडीए का जिला परिषद में समाहित करने की सहमति

जानकारी के अनुसार आदित्यपुर 2 रोड नंबर 10 निवासी आयुष्या कुमार (25) अपने साथी मोहित कुमार, सिद्धार्थ यादव और कृष्णा कुमार के साथ घाटशिला की ओर से मानगो की ओर आ रहा था। रास्ते में एक ट्रक चालक ट्रक को मोड़ रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। कार आयुष्या चला रहा था और आगे की सीट में मोहित बैठा था। टक्कर के बाद आयुष्या की मौके पर ही मौत हो गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version