फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नीट पेपर लीक केस में जांच जारी है. संसद से लेकर सोशल मीडिया तक यह मुद्दा छाया हुआ है.  जांच में नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. नीट पेपर लीक मामले में जब से CBI की एंट्री हुई है चुकी तब से तेजी से इस मामले में जांच चल रही है. इस मामले में सीबीआई की टीम अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोलपहाड़ी सिख स्त्री सत्संग सभा ने Aismjwa का अध्यक्ष बनने पर चरणजीत को किया सम्मानित

इसी बीच CBI  ने बुधवार (3 जुलाई) को झारखंड के धनबाद के सरायढेला से अमन सिंह को गिरफ्तार किया. अमन सिंह का नाम इस मामले में साजिशकर्ता के मुख्य सहयोगी के तौर पर सामने आया है. वहीं अमन सिंह का सहयोगी बंटी भागने में कामयाब रहा.

आपको बता दें कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से पूछताछ के बाद अमन सिंह का नाम सामने आया है. इसके अलावा सीबीआई की रिमांड में रह रहे बिहार के चिंटू और मुकेश ने भी अमन सिंह का नाम लिया था. इस मामले में सीबीआई धनबाद के डॉक्टर और झरिया के युवक से भी पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में 29 जून को सीबीआई ने हजारीबाग से एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पत्रकार की क्या भूमिका का इसपर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. वहीं इस मामले में शुक्रवार (28 जून) को सीबीआई की टीम ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और सेंटर सुप्र‍िटेंडेट को ग‍िरफ्तार किया था.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version