- 150 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
महेशलुंडी स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में शनिवार को सीसीएल गिरिडीह की ओर से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव की अगुवाई में किया गया, जिसमें 150 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में सीसीएल के ए एम ओ डॉ शिव शंकर मेहरा, वरिय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुराग, डॉ आर्या, सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर सुनीता, मो खुर्शीद और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य उपकेन्द्र महेशलुंडी की सीएचओ सोनी कुमारी और अन्य कर्मियों ने भी शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रीराम मंदिर स्थापना की पंचम वर्षगांठ पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन
इस मौके पर सीसीएल के चिकित्सक डॉ एसएस मेहरा ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न इलाकों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं. इस शिविर में बीपी, शुगर और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, साथ ही उपस्थित लोगों को चिकित्सीय परामर्श और निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं. महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर के माध्यम से क्षेत्र के लोग स्वस्थ्य समस्याओं का समाधान पा रहे हैं और उन्हें उचित परामर्श भी मिलता है.