फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पारीडीह काली मंदिर के पास मंगलवार देर शाम एक फायरिंग की घटना घटी. दाईगुटू निवासी 35 वर्षीय विकास सिंह भूतनाथ होटल में रात का खाना खाने गया था. तभी करीब 9 बजे अज्ञात 8 लोगों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में विकास सिंह के हाथ और पैर में तीन गोलियां लगी हैं. स्थानीय लोगों द्वारा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) भेजा गया.
यह भी पढ़े : Indian Railway : लोको पायलटो को दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं, वर्किंग कंडीशन में आया है सुधार
फिलहाल घायल इलाजरत है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. फायरिंग की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.