फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह स्थित करनडीह चौक के आगे पप्पू यादव सी-एट (Ceat) सर्विस सेंटर का उद्घाटन बुधवार को किया गया. इस दौरान जहां कंपनी के सीनियर मैनेजर अर्पित ग्रोवर ने फीता काटकर सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया. वहीं सर्विस सेंटर के मालिक पप्पू यादव ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया.
मौके पर कंपनी के मैनेजर अर्पित ग्रोवर ने बताया कि शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आज के युग में दो पहिया वाहन से लेकर बड़ी वाहन तक सी एट टायर इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. वहीं सर्विस सेंटर पर आधुनिक तरीके से चार पहिया वाहन टायर एलयमेंट से लेकर विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ग्राहक यहां आकर बेहतर सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.