फतेह लाइव रिपोर्टर
अयोध्या में राम मंदिर स्थापना का प्रथम वर्षगांठ देश के अन्य हिस्सों की तरह ताम्रनगरी मऊभंडार में भी भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस मौके पर बी-ब्लॉक महावीर क्लब की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. महावीर क्लब में प्रभु श्रीराम-माता जानकी के साथ श्रीराम जी के अनन्य भक्त संकटमोचन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई तथा सामूहिक रुप से सुंदरकांड का पाठ भी हुआ. वाद्य यंत्रों के साथ हुए सुंदरकांड से पूरा क्षेत्र राममय हो उठा. सुंदरकांड सम्पन्न होने के बाद आरती कर प्रभु श्रीराम से देश-दुनिया के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गयी.इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरित की गयी. केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष रुपेश दूबे ने बताया की पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादश तिथि को अयोध्या में बीते वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की स्थापना हुई थी. मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ अयोध्या समेत देशभर में धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान जय श्रीराम-जय हनुमान के जमकर जयकारे भी लगे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’
इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, क्लब के संरक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक चौधरी, राकेश दूबे, एस राजन, रविशंकर राय, अशोक सिंह, प्रकाश शर्मा, एलके पांडेय, विजय पांडेय, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह तोमर, शम्भू जेना, हिमालय बागती, निरंजन सतपती, बैजनाथ शर्मा, देवेंद्र सिंह राठौड़, राम नरेश राय, सपन सिंहदेव, पुजारी ब्रजेश पांडेय, आशीष बागती, निलांबर तिवारी, संजय अग्रवाल, अंजना पांडेय, स्मिता तिवारी, नीलू सिंह, कमला देवी, रूपा सरकार, संध्या शर्मा, कमला देवी, संतोष कर्मकार, आशु दूबे, विवेक दूबे, सौगात गुरुम, ऋषि शर्मा, एरिक खाका, आर वेंकट, सिद्धार्थ प्रसाद, मंतोष मंडल, हर्ष राय, मोनी सिंह, अविनाश मेनन, अर्जुन महतो, एपी जैसी, मंटू जेना, चन्द्रमा सिंह, प्रभाष पातर, विशाल अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गयी.