फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गिरिडीह शहर में रोटरी गिरिडीह के द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान होली के रंगों में सराबोर हुए लोग फगुआ गीतों पर नृत्य करते हुए उत्सव का आनंद लिया. बड़े, बुजुर्ग और बच्चों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और होली का अपार उल्लास मनाया. बच्चों ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर होली की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : गालूडीह में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, कई भट्ठियां ध्वस्त, एक गिरफ्तार

स्वादिष्ट व्यंजनों और संगीत के साथ मनाया गया होली महोत्सव

महोत्सव के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने होली गीतों का लाइव प्रदर्शन किया, जिसे सुनकर सभी लोग झूम उठे. इसके अलावा, स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया गया. लोगों ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ाता है, और इस अवसर पर सभी को आपसी भेदभाव को भूलकर मिलजुल कर खुशियाँ मनानी चाहिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version