जमशेदपुर।
तख्त पटना साहेब चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. पटना की चुनावी हलचल कुछ लौहनगरी में भी देखी गई. जब तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के होने वाले चुनाव की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पहले मतदाता सूची की जांच के लिए पटना साहिब से जांच अधिकारी दिलीप सिंह पटेल एवं अमित सिंह बेस गुरुवार को शहर पहुंचे. यहां आने पर वे सीधे सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय पहुंचे.
यहां सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में उनको शाल एवं सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस विशेष मौके पर खासतौर से झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, परविंदर सिंह सोहल, कुलविंदर सिंह पन्नू, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, दर्शन सिंह काले, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, हरविंदर सिंह, गुरपाल सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.