फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुद्वारा नानक दरबार में ग्रंथी जी के द्वारा अरदास के उपरांत चाईबासा से उत्तराखंड राज्य स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए 22 तीर्थ यात्रियों का जत्था सोमवार को रवाना हुआ। टाटानगर से मिलाकर कुल 122 तीर्थ यात्रियों का जत्था रात्रि में जालियांनाबाग एक्सप्रेस से यह तीर्थ यात्रा आरंभ करेगा। टाटानगर, रुरकी, ॠषिकेश, गोविंद धाम होते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करेंगे। वहां स्थित सरोवर में स्नान करके, सुख, शांति के लिए अरदास करवाएंगे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री को विधायक मंगल कालिंदी ने दी बधाई

फिर ॠषिकेश से वापस अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में श्री दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे, अरदास करवाएंगे एवं कई और गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। कुल तेरह दिनों की तीर्थ यात्रा करके 20 जुलाई को वापस चाईबासा आएंगे। युवा खालसा के रौनक सिंह खोखर, गगनदीप सिंह वालिया, जसबीर सिंह मारवाह के नेतृत्व में चाईबासा से सभी लोग तीर्थ यात्रा आरंभ किए। गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर एवं सदस्यों तथा स्त्री सत्संग की रानो वालिया तथा सदस्यों ने ” बोले सो निहाल सत श्री अकाल ” के जयकारे के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को रवाना किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version