फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरूद्वारा नानक दरबार चाईबासा में आठवें गुरु श्री गुरु हर किशन जी का प्रकाश पर्व सोमवार को श्रद्धा, हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया. गुरूद्वारा साहिब में पिछले दो महीने से अनमोल सलूजा द्वारा छोटे छोटे बच्चे बच्चियों, महिलाओं को तबला, ढोलक एवं हरमोनियम बजाना तथा कीर्तन करना सिखाया जा रहा है.
आज सभी के द्वारा अलग अलग साज बजाते हुए कीर्तन किया गया. स्त्री सत्संग सभा ने मधुर आवाज में साज के साथ तथा गुरूद्वारा के ग्रंथी जसवंत सिंह द्वारा भी मधुर आवाज एवं साज के साथ गुरु यश गायन किया गया.
श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर द्वारा छोटे छोटे बच्चों प्रभदीप सिंह, हरमन सिंह तथा बच्ची शताकक्षि सिन्हा को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. अनमोल सलूजा को श्री गुरु सिंह सभा तथा स्त्री सत्संग सभा द्वारा सम्मानित किया गया.
वालिया परिवार द्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को किसी के भी परिवार में श्री अखंड पाठ के लिए ले जाने के लिए अमृतसर से लाकर क्षत्र गुरू नानक दरबार गुरुद्वारा में चढ़ाया गया.
अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने वालिया परिवार का शुक्रराना किया तथा कहा कि वाहेगुरु जी परिवार के सर पर क्षत्र की तरह बने रहें. साध संगत को प्रकाश परब की लख लख बधाइयाँ देते हुए कहा कि
श्री हर किशन धियाइये, जिस डिठ्ठे सब दुख जाए…
गुरू चरणों से जुड़े रहिए और सभी मिलने वालों से सत श्री अकाल जी कहते हुए मीलिए. छोटों को प्यार और बड़ों को सम्मान दीजिए. अंत में गुरु का लंगर वरताया गया. अगला गुरु पर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व 24 अगस्त को गुरुद्वारा नानक दरबार में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा.