इप्टा की चाईबासा शाखा ने यातायात जागरूकता अभियान पर किया नुक्कड़ का आयोजन










फ़तेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की चाईबासा शाखा के कलाकरों ने जिला परिवहन विभाग के सौजन्य से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन, हरिजन बस्ती और भारत भवन के नुक्कड़ों पर “सड़क सुरक्षा” नामक नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति की.
जनगीत के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि यातायात के नियमों को अनदेखा करके किस तरह हम अपने जीवन को मौत के मुंह में धकेल देते हैं.
नाटक के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि प्रत्येक नागरिक को दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना चाहिए, बिना हेलमेट पहने बाइक नहीं चलानी चाहिए, चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगा कर ही चलाना चाहिए, अभिभावकों या माता पिता को चाहिए कि वे अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए न दें, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.
इसके अलावा पैदल यात्रियों को जेब्रा क्रॉसिंग होकर ही सड़क पार करना चाहिए. सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर गाड़ी को खड़ी कर देनी चाहिए, पीली बत्ती पर चलने के लिए तैयार रहना चाहिए तथा हरी बत्ती पर ही चलना चाहिए. इस नुक्कड़ नाटक में तरुण मुहम्मद, परवेज़ आलम,शीतल सुगंधिनी बागे, श्यामल दास, अनु पूर्ति, खुशबू राम, राजू प्रजापति और नरेश कुजूर ने कलाकार के तौर पर अभिनय किया.