- “डरा हुआ आदमी” नाटक के माध्यम से सामाजिक समस्याओं पर उठाई आवाज
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) चाईबासा शाखा ने राष्ट्रीय इप्टा के 82वें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर शहर के मेरी टोला और अन्य नुक्कड़ों पर ज्ञान चतुर्वेदी द्वारा लिखित नाटक “डरा हुआ आदमी” की एकल प्रस्तुति दी गई, जिसका निर्देशन और अभिनय दिनकर शर्मा ने किया. यह नाटक देश में मल्टीनेशनल कंपनियों की स्थापना, बाजारवाद के कुप्रभाव, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कुशासन जैसी समस्याओं से उत्पन्न आम आदमी के भय को दर्शाता है. इप्टा के कलाकारों ने परवेज आलम और साथियों के साथ मिलकर जनगीतों के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए जनजागरण किया. प्रकाश प्रज्ज्वलन के साथ दीप यात्रा गीत “प्यार मोहब्बत से हर दिल में हम अलख जगाने आए हैं” से शांति और सद्भाव के संदेश को आगे बढ़ाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कृतिवास मंडल को धमकी मामले में एक सप्ताह में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन
इप्टा के रंगकर्मियों ने गरीबों के मुद्दों पर दिया जोर
कार्यक्रम में तरुण मुहम्मद, संजय चौधरी, परवेज आलम, दिनकर शर्मा, अनुराग शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, शीतल सुगंधिनी बागे, राज किशोर साहू, विक्रम राम, पप्पू मछुआ, महेश राम रवि, शिव शंकर राम, राजू प्रजापति, श्यामल दास, अनु पूर्ति, खुशबू राम, गिरीश दोदराजका, सुमन गोप, चमरू कारवा, मौसम राम, राजेश कुमार, रॉबिंस कुमार सहित कई अन्य सदस्य और आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे. इस आयोजन ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ आम लोगों में एकजुटता और सकारात्मकता का संचार किया.