विधायक सोना ने मंत्री से लिखित रूप से योजना की स्वीकृति पर जोर देते हुए कहा कि जनता के द्वारा सड़क नहीं तो नाव बहिष्कार किया जा सकता है

नोवामुंडी प्रखंड के सबसे खराब सड़क जटिया बाजार से जटिया मोड़ तक और जटिया बाजार से कोटगढ फॉरेस्ट बंगला तक सड़क का निर्माण कराने की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने दे दी है

संतोष वर्मा.

चाईबासा चुनाव से पहले विधायक सोना राम ने अपने विधानसभा क्षेत्र नोवामुंडी प्रखंड के सबसे खराब सड़क जटिया बाजार से जटिया मोड़ तक और जटिया बाजार से कोटगढ फॉरेस्ट बंगला तक सड़क का निर्माण कराने की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने दे दी है.विदित हो कि यह सड़क पांच प्रखंडों को जोड़ने वाली एक मात्र लाइफ लाइन माने जाने वाली सड़क है, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में से एक अति संवेदनशील और महत्व पूर्ण सड़क है,विधायक विगत दो साल से प्रयासरत थे. ग्रामीण विकास मंत्री ने बीते दिनों जन संवाद कार्यक्रम में घोषणा की थी कि जितना सड़क और पुलिया चाहिए, हम देंगें, आज उसी घोषणा का असर है. इस सड़क की खराब दशा के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

आज उस दिक्कत और कष्ट को विधायक दूर करने का काम किए हैं. विधायक ने बताया कि जगन्नाथपुर और नोवामुंडी प्रखंड के सभी खराब सड़कों की स्वीकृति दी जा चुकी है, टेन्डर भी निकाला जा चुका है. पहले जो भी टेन्डर हो चुका है, सभी में कार्य किया जा रहा है. तोड़ेंगहातु से मलूका रेल्वे स्टेशन होते हुए जगन्नाथपुर ब्लॉक मुख्य सड़क तक का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. सबसे खुशी की बात यह है कि विभाग के द्वारा सबसे अधिक सड़कों की स्वीकृति कराने में सफलता हासिल की है. विधायक ने मंत्री से लिखित रूप से योजना की स्वीकृति पर जोर देते हुए कहा कि जनता के द्वारा सड़क नहीं तो चुनाव बहिष्कार किया जा सकता है. राज्य के अन्य विधायकों से अधिक स्पेशल मरम्मती मद में सबसे अधिक फंड लाने में सफल रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version