- छात्रों को तैयारी का समय न मिलने से उठे सवाल, यूजीसी के नियमों का उल्लंघन
- छात्र नेताओं ने यूजीसी में शिकायत करने का किया ऐलान, परीक्षा तिथि के खिलाफ उठाए सवाल
- छात्र नेताओं का आरोप, विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथि घोषित कर छात्रों को मुश्किल में डाला
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर 1, 2, 3, और 4 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है, जबकि सेमेस्टर 3 के छात्रों से अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया है. विश्वविद्यालय द्वारा 7 से लेकर 16 तारीख तक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है.यूजीसी के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विश्वविद्यालय को परीक्षा की तिथि घोषित करने के लिए कम से कम 15 दिन का समय देना चाहिए, ताकि छात्र अच्छे से तैयारी कर सकें. इसके अलावा, एलबीएसएम कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर भी छात्रों ने नाराजगी जताई है. छात्र नेता अमर तिवारी ने इस मुद्दे पर यूजीसी से शिकायत करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल