संतोष वर्मा

आसन्न लोस चुनाव के साथ ही ओड़ीसा में विस चुनाव भी होगा।चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां लग गई है.

टिकट के लिए माथापच्ची, ग्रास रूट में कार्यकर्म, बूथ कमिटी का प्रशिक्षण, तोड़ जोड़ और टिकट के लिए लॉबिंग ने चंपुआ के राजनीतिक ज्वर को बढ़ा दिया है।माघ की सर्दी पर राजनीतिक गर्माहट भारी पड़ती जा रही है।रोज चाय चौपाल में गर्मागर्म बहस जारी है।चंपुआ विस टिकट को लेकर सबसे अधिक माथापच्ची है.

विदित हो कि चंपुआ विस सीट हॉट केक है. ओड़ीसा ही नहीं भारत के कुछ महंगे विस सीट में इसका भी शुमार होता है.खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के नाते ये सीट जितना महत्वपूर्ण है उस से अधिक महंगा भी है.

सूत्रों की माने तो हर चुनाव में विटामिन एम एक बहुत बड़ा फैक्टर रहा है।वर्ष 2009  में जबसे ये सीट अनारक्षित की गई है।चुनाव में धन बल सर चढ़ कर बोलता है।सबसे अधिक मारामारी बीजद की टिकट को लेकर है।बीजद में एक अनार सॉ बीमार की स्थिति है.

विदित हो कि चंपुआ विस क्षेत्र के त्रिमूर्ति हमेशा राजनीति के धुरी रहे है।चुनावी गणित बहुत हद तक इनके इर्द गिर्द घूमती है।इनमे वर्ष 2009 के विधायक जीतू पटनायक,वर्ष 2014 के विधायक सनातन महाकुड़ और बी जे डी के दिग्गज नेता कुशो आपट के इर्द गिर्द घूमती है.

इधर भाजपा ने अपने संगठन को धार देकर चौथा जबकि बीजद की निवर्तमान विधायक मीनाक्षी महतो भी एक मजबूत धुरी बनकर उभरी है.

विदित हो कि वर्ष 2019 के विस चुनाव में तत्कालीन विधायक सनातन महाकुड़ ने अपने अभिन्न सहयोगी मीनाक्षी महतो को बीजद से चुनाव लड़वाया था।सनातन ने तन मन धन से मीनाक्षी को समर्थन देकर विधायक बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पर कुछ दिनों के बाद ही इनके रिश्ते में खटास आ गई।इस बार सनातन महाकुड़ खुद चुनाव लडने के मूड में है.

सूत्रों के अनुसार वह अपने या अपने परिवार में से किसी एक को बीजद का प्रत्याशी बनाने के लिए एड़ी चोटी एक कर रखे है.उनके ओड़ीसा सरकार के मजबूत नेता सह थिंक टैंक कहे जाने वाले कार्तिक पांडियन से मधुर संबंध बताए जाते है.

विगत दिनों क्योंझर डी डी कॉलेज में आयोजित होने वाले बीजद  द्वारा आहूत  पांडियन के प्रोग्राम को जिस प्रकार सनातन महाकुड ने अपने पाले में कर रखा था.उससे उनके विस चुनाव लडने की संभावना को बल मिला है.

इधर निवर्तमान विधायक मीनाक्षी महतो भी टिकट के लिए एड़ी चोटी एक कर रखी है. कूशो आपाट भी संगठन के सहारे लॉबिंग कर रखे है.तो जीतू पटनायक भी टिकट की दौड़ पर बारीक नजर रखे है.इधर चर्चा है बीजद नए चेहरे को भी आजमा सकती है.ऐसे में चंपुआ एन ए सी चेयर मैन टीटू साहू,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनि साहू के साथ दर्जन भर बीजद कार्यकर्ता भी टिकट की आस लगाए बैठे है.जैसे जैसे चुनाव का वक्त करीब आ रहा है वैसे वैसे कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version