फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































चाईबासा में अवैध शराब से जुड़े कारोबारी के ऊपर इससे पूर्व चाईबासा व चक्रधरपुर में कार्रवाई हो चुकी है। जिसमें विदेशी शराब दुकानों की सेल्समैनों की भी संलिप्ता उजागर हुई थी। ऐसी घटनाएं इसलिए भी हो रही है कि उत्पाद विभाग द्वारा विदेशी शराब दुकानों के जांच एवं स्टॉक के मिलान के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। वहीं ऐसे मामले उजागर होने के पश्चात संबंधित विभाग द्वारा एक सुंदर सा रिपोर्ट बनाकर स्टेट को भेज दिया जाता है। जो उनकी कथित कार्य प्रणाली को स्वत: उजागर करता है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई में विसर्जन जुलूस पर हमला करने में मनीष सिंह समेत चार आरोपी बरी, 2014 का है मामला
वहीं दूसरी और चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र में विगत कुछ माह से अवैध नशीले पदार्थों के साथ-साथ झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के कारोबार में बेतहाशा वृद्धि हुई है। नशे व लॉटरी टिकट खेलने की लत के कारण युवा पीढ़ी अपने भविष्य को अंधकार में डुबो रही है। वर्तमान में तांबे चौक के समीप एवं खुटखट्टी मैदान एवं वन विभाग के ट्रेनिंग कॉलेज के सामने संध्या होते ही बाइक एवं स्कूटी में सवारी युवक – युवतियों द्वारा गांजा, अन्य मादक पदार्थ एवं शराब के नशे में लिप्त पाए जा रहे हैं। ऐसे नसेड़ियो को पुलिस का भय भी नहीं है। बगल में ही टाटा कॉलेज एवं कोल्हन यूनिवर्सिटी है। वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न चौक चौराहा में धड़ल्ले से प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेची जा रही है। इन सब कृत्यों के कारण शहर की छवि धूमिल हो रही है।