फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चाईबासा जिला के गुरुद्वारा साहब किरीबुरु में भव्य धार्मिक समागम का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें विशेष रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल को शॉल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.
अपने संबोधन में प्रधान भगवान सिंह ने किरीबुरु में रहने वाली समूह संगत के प्रति आभार प्रकट किया एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की और से गुरुद्वारा कमेटी द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों के लिए गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह एवं उनकी टीम को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
धार्मिक समागम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह, सलविंदर सिंह, बगीरा सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, अवतार सिंह, ज्ञान सिंह, मनजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कुलदीप कौर, बलजीत कौर, गीता कौर आदि कई लोग सक्रिय थे.
