फतेह लाइव रिपोर्टर


तेनुघाट में 4 अप्रैल को लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा का विधिवत समापन हुआ. इस अवसर पर छठ व्रति अर्घ्य अर्पित करने के लिए स्थानीय छठ घाटों पर पहुंचे. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पवित्र दामोदर नदी में स्नान कर जल में खड़े होकर पूजा अर्चना की और उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. इस अवसर पर लोक आस्था और परंपरा के रंग में रंगे भक्तों का उत्साह झलकता रहा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खरगडीहा में सालों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
छठ पूजा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जोश, घाटों पर लगा भक्तों का तांता
तेनुघाट के दामोदर नदी किनारे स्थित घाटों के अलावा घरवाटांड़, सरहचिया, उलगड्डा आदि स्थानों पर भी छठ पूजा का भव्य आयोजन हुआ. इस बार पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा भीड़ देखने को मिली, जहां श्रद्धालुओं ने एक साथ पूजा-अर्चना कर लोक परंपराओं को सजीव किया. प्रमुख श्रद्धालुओं में रतन कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, राजेश कुमार, कौस्तुभ कृष, प्रियांशु कटरियार, पंकज सिंह, सुषमा देवी, पुनम सिन्हा, ममता कटरियार समेत कई अन्य लोग शामिल थे.