- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आदिवासी समुदाय के लिए किया बड़ा ऐलान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका में एक प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घोषणा की कि आज से वह धर्म परिवर्तन और आदिवासी सरना धर्म को बचाने के लिए सबसे बड़ा जन आंदोलन तैयार करने जा रहे हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत वे उड़ीसा से करेंगे, जहां से वह सैकड़ों लोगों के साथ रवाना हुए. उनका उद्देश्य है कि झारखंड, उड़ीसा, बंगाल, बिहार और जहां भी आदिवासी समुदाय के लोग हैं, वहां तक जाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के खिलाफ जागरूक करें और अपने आदिवासी सरना धर्म को बचाने के लिए एक बड़ा जन आंदोलन चलाएं.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 18 टन कोयला जप्त
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सांसद कार्तिक उरांव द्वारा 1967 में इंदिरा गांधी की सरकार में धर्म परिवर्तन को लेकर एक बिल लाया गया था, जिसमें 322 लोकसभा सांसद और 26 राज्यसभा सांसदों ने समर्थन दिया था. हालांकि यह बिल उस समय पास नहीं हो सका. चंपई सोरेन ने कहा कि अब समय आ गया है कि धर्म परिवर्तन और आदिवासी सरना धर्म को बचाने के लिए एक नया उलगुलान (आंदोलन) शुरू किया जाए.