फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आईपीएल 2024 का 27वां मैच आज शनिवार 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें शाम 7.30 बजे से आमने-सामने होंगी. अपना पिछले मैच हारने वाली संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और शिखर धवन की पंजाब किंग्स आज जीत की लय में लौटना चाहेगी. ऐसे में दोनों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागुन नगर में निकोला मां पूजा के अवसर पर जगराता का हुआ आयोजन
दोनों टीमों में हो सकते हैं बड़े बदलाव
राजस्थान के खिलाफ आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. मैच से पहले अभ्यास सत्र में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी समय बिताया. ऐसे में पंजाब में उनकी वापसी संभव है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो आज उसकी प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव हो सकता है. प्लेइंग इलेवन में नंद्रे बर्गर या संदीप शर्मा में से किसी एक की वापसी हो सकती है. हालांकि अभी तक आरआर की मेडिकल टीम ने दोनों का फिटनेस अपडेट नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गठबंधन सरकार में जेएनएसी के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के दो मैच खेले गए हैं. यहां के विकेट पर स्पिनर्स और पेसर दोनों को बराबर मदद मिलती है. इसलिए बल्लेबाजों के लिए यहां बड़ा स्कोर करना थोड़ा मुश्किल होता है. इसी सीजन में यहां खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 174/9 स्कोर किया था और पंजाब ने आसानी से लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और मेजबान पंजाब को 180 पर रोकते हुए 2 रन से करीबी जीत दर्ज की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिरसानगर में एसडीओ ने की छापेमारी, 250 ग्राम गांजा जब्त
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कैगिसो रबाडा. (इम्पैक्ट प्लेयर – अर्शदीप सिंह)
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल. (इम्पैक्ट प्लेयर – केशव महाराज/नांद्रे बर्गर)