फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले चाईबासा बस स्टैंड में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ रात होते ही उड़ाई जाती है. शुक्रवार रात को यहां खुलेआम कुछ व्यक्ति शराब पी रहे थे. इससे आम यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
आसपास आरपीएसएफ की ड्यूटी, रेल एसपी का कार्यालय, आरपीएफ पोस्ट में लगे सीसीटीवी उन तथाकथित लोगों की पोल खोल सकते हैं. ये लोग शास्त्रगार की सुरक्षा पर भी सवाल बन गए हैं.
बताया जाता है कि एक सफेदपोश हब्बा डब्बा संचालक अपने लाइजनर तथाकथित आकाओं की आवभगत कर रहा था. इसमें करोड़ का नामी तथाकथित पियाक भी शामिल दिखा, जो अपने अवैध धंधेबाज के पीछे चिपक गया. इन आसामजिक तत्वों का झुंड गिलास से गिलास टकरा रहा था. बकायदा, उन्हें मयखाना सजाने के लिए स्थानीय दुकानदारों ने टेबल भी दे दिया.
इस पूरे मामले में यही कहा जा सकता है चाईबासा बस स्टैंड में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. सबसे बड़ी बात ऐसी आसामजिक अराजकता से शास्त्रगार की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. यह केवल एक दिन की बात नहीं है, आये दिन यही नजारा यहां देखा जा सकता है.
बहरहाल, इस टेबल को देखकर किसी ने कहा कि यह टेबल स्टैंड वालों का है तो किसी ने कुछ. सीसीटीवी पूरे शहर में लगे हैं, साहब, इन गुंडा तत्वों पर लगाम लगाएं. समाजसेवी बनने वालों और बनाने वालों का भंडाफोड़ जोरदार तरीके से होगा. प्रति द्वन्दवियों के धंधे पर भी सफेदपोश चाल चल रहा है, जिससे इनके भिड़ने की संभवना बढ़ती दिख रही है. गांव देहात के उनके अड्डे जो खाकी के संरक्षण में संचालित हो रहे हैं. जहां भोले भाले लोगों को लूटा जा रहा है. उस पर फतेह लाइव की पैनी निगाह बनी हुई है.