फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनता पार्टी घाटशिला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी घाटशिला जिला निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक लखन मार्डी ने घाटशिला प्रखंड के बनकटी पंचायत के जगन्नाथपुर गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। लखन मार्डी ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और डायरी में नोट किया।

ग्रामीणों के आग्रह पर लखन मार्डी ने देवतुल्य ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर की उपनिवेशवाद की गुलामी ने घाटशिला को गर्त में धकेल दिया। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। हम लोगों ने ही माला लेकर खड़ा रहा और नेता जमशेदपुर से आता रहा। जिस दिन हम घाटशिला के सभी जनता अपने सोच बदल लेंगे घाटशिला को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकेगा।

घाटशिला क्षेत्र को स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं मिल पाने के वजह से आज घाटशिला क्षेत्र की जनता को ढेर सारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आज भी गांव में पीने के लिए उचित पानी का अभाव है। आसमान गरजा कि नहीं घर की बिजली गायब,ढंग का हॉस्पिटल नहीं, क्षेत्र में रोजगार का कोई साधन नहीं गुणवतापूर्ण शैक्षणिक संस्था नहीं है। विचार बदलिये घाटशिला की तस्वीर बदल जाएगी।

मौके पर सीताराम टुडू, सुपाई मांड़ी, अनिल टुडू, बसंत सोरेन, मनसा पत्थर, भुज हरि मुर्मू, गिदु मुर्मू, गीता रानी पातर, सुमित पातर आदि उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version