फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पुलिस ने एक करोड़ चालीस लाख के अफीम के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..चतरा एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ की टीम ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरली टोला में छापामारी कर अफीम बरामद किया है. पुलिस ने जानवरों के तबेले में छिपाकर रखे हुए अफीम के साथ पिता और पुत्र महेंद्र दांगी व दीपेंद्र दांगी को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों के पास से दो मोबाईल फोन भी जप्त किए गए हैं. .लगभग 28 किलो अफीम बरामद किया गया है जिसका मूल्य 1.4 करोड़ बताई गई है और यह अफीम चतरा से बाहर खपाने की तैयारी थी. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई. छापेमारी में एसडीपीओ अजय केशरी के अलावे गिद्धौर थाना प्रभारी अमित गुप्ता व सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा रामनगर में देर रात फायरिंग में दो घायल, दो खोखा और एक जिंदा गोली लेकर खुद पहुंचे थाना