फतेह लाइव रिपोर्टर.






































एसीबी की टीम ने हंटरगंज प्रखंड में कार्यरत बीआरपी सच्चिदानंद सिंह को ₹8000 रुपए रिश्वत लेते रहेंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें हजारीबाग ले गई है.
बताया जाता है कि बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी। बीआरपी सच्चिदानंद सिंह ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका से जांच रिपोर्ट को मैनेज करने के नाम पर पैसे मांगे थे, जिसके बाद शिक्षिका ने एसीबी से शिकायत की थी.
एसीबी की टीम ने शिकायत की जांच करने के उपरांत शिकायत को सही पाया और जाल बिछाया और शनिवार को कार्रवाई करते हुए बीआरपी को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.