बिरसानगर जो नंबर 2b में झारखंड के विलुप्त होती सांस्कृतिक छऊ नृत्य को संजोए रखने के लिए विगत 40 वर्षो से निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में शिव मंदिर प्रांगण में शिवा बॉयज क्लब की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ छऊ नृत्य का आयोजन करते आ रहे हैं. इसी क्रम में इस वर्ष भी भव्य छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. जिसमे सरायकेला के सनत कुमार महतो और बंगाल के कार्तिक सिंह मुंडा की टीम अपने कला को प्रदर्शित किए.
जिसे देखने के लिए बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग देर रात्रि से अहले सुबह तक मौजूद रहे. इस मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष बबलू गोप ने कहा की इस संस्कृति को वर्तमान समय में युवाओं के बीच संजोए रखने के लिए एक प्रयास किया जा रहा है. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा की आज के बच्चो और युवाओं के बीच हमारे संस्कृति रामायण महाभारत की गाथा को इन कलाकारों के माध्यम से उन्हें जागृत करने का उच्चतम प्रयास है जो कमिटी का वर्षो से एक सराहनीय कदम है.