जमशेदपुर।
राज्य सरकार ने होल्डिंग टैक्स को जहां हटा दिया है. वहीं इसमें लग रहे ब्याज को भी माफ कर दिया है. इस विषय को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी लगातार प्रयासरत थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस विषय को गंभीरता से रखा था और एक मांग पत्र भी सौंपा था. वहीं विधानसभा में भी मामला उठाया था.
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस विषय को रखा था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस पर जल्द पहल होगी. आज जनता के हित में फैसला आया है. इसके लिए पूरे जुगसलाई वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का भी आभार प्रकट करता हूं.