जमशेदपुर.
टेल्को गुरुद्वारा में प्रत्येक रविवार को 50 से अधिक बच्चे सीख रहें हैं और गुरमुखी लिपि का ज्ञान अर्जित कर रहें हैं. इस रविवार भी बच्चों ने सिख लिपि गुरमुखी का ककहरा सीखा.
टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के महासचिव गुरशरण सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को चेयरमैन गुरमीत सिंह और प्रधान बलविंदर सिंह के सहयोग से स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी परविंदर कौर की देखरेख में निःशुल्क गुरुमुखी की शिक्षा दी जाती है. इच्छुक संगत गुरमुखी शिक्षा के लिए अपने बच्चों को टेल्को गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन से संपर्क कर सकती है.