फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह साहब जी के छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहीदी को समर्पित शहीदी सप्ताह का गुरुवार को अंतिम दिन था. जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में 22 दिसम्बर से चल रहे विशेष समागम के अंतिम दिन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गुरबाणी गायन किया गया. बच्चों ने सिख इतिहास भी संगत को बताया।
स्टेशन रोड़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,जुगसलाई के तत्वाधान में अमनदीप कौर के द्वारा बच्चो को समागन की तैयारी कराई गई थी. इसे सफल बनाने में चंचल सिंह, जसविंदर सिंह (रोमी), तरविंदर सिंह, अमरदीप सिंह, रणदीप सिंह, नवदीप सिंह, परविंदर सिंह, राजा सिंह, प्रिंस सिंह, मनमीत सिंह, करण सिंह, अंश सिंह आदि ने सहयोग किया. इस दौरान संगत ने गुरु का अटूट लंगर भी ग्रहण किया.