- टाईब्रेकर तक पहुंचा मुकाबला, गोलकीपर एन.जी. सरकार बने मैच के हीरो
- सीआईएसएफ की जीत में गोलकीपर एन.जी. सरकार की निर्णायक भूमिका
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीवीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन (सीटीपीएस) के फुटबॉल मैदान में एक रोमांचक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. यह मुकाबला डीवीसी सीटीपीएस और सीआईएसएफ की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सीआईएसएफ की टीम ने 6-5 से जीत दर्ज की. पहले हाफ में सीआईएसएफ ने बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे हाफ में डीवीसी की टीम ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के कारण मुकाबला टाईब्रेकर में गया. यहां भी दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंततः सीआईएसएफ ने 6-5 से जीत दर्ज कर ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीपी समिति प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में दिनेश कुमार का पुनः चयन
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की मैच की शुरुआत
मैच का उद्घाटन परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डीसी पांडेय और अभिजीत घोष ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर व किक मारकर किया. रेफरी की भूमिका जसबिंदर सिंह ने निभाई, जबकि लाइनसमैन के रूप में राजवरी टुडू और रवि कुमार मौजूद थे. सीआईएसएफ के गोलकीपर एन.जी. सरकार को शानदार प्रदर्शन के लिए “बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया और सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सीआईएसएफ के उपकमांडेंट मो. बेहरुल इस्लाम लस्कर, इंस्पेक्टर अर्चना, गौतम राय, सुधीर कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.