फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शनिवार को खरिकाबाद ( केंदुआ) मध्य विद्यालय खरिकाबाद ( ध.न.निगम वार्ड – 14) में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के माध्यम से धनबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण उत्सव कार्यक्रम के तहत नागरिक संवाद कार्यक्रम निवर्तमान वार्ड पार्षद मो. निसार आलम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद के सचिव भोला नाथ राम द्वारा किया गया।जिसमें पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कार्यक्रम किया गया, जिसमें 95 लोगों की भागीदारी रही।

यह भी पढ़े : Ranchi Station : ड्यूटी पर अलर्ट आरपीएफ ने बचाई यात्री की जान, पैसेंजर ट्रेन से उठने के दौरान पटरी पर गिर रहा था, देखें – Cctv Video

यहां पर मौजूद लोगों को वायु – प्रदूषण से होने वाली विभिन्न समस्याओं और बीमारियों की जानकारी दी गई। साथ ही दैनिक जीवन के कार्यों में व्यावहारिक परिवर्तन से हम वायु प्रदूषण में अपना योगदान कम कर पाएंगे।साथ ही ज्ञान विज्ञान समिति आगामी 3 अगस्त को सिंदरी में स्व.सुजाता के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, विभिन्न राज्य सरकार के योजना सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।मंचासीन में रवि सिंह,सत्यम,प्रतीक, मालती जी मौजूद थे ।

इस कार्यक्रम को असर , ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद व आशा किरण युवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से नागरिक संवाद कार्यक्रम को सफल किया गया।साथ ही मधेश्वर नाथ भगत, कमला देवी,जयंती देवी, शोभा देवी, आशा देवी, रीना देवी,भूलेंद्र पासवान व खरिकाबाद के माता – बहनों व साथियों का सहयोग रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version