फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय रेल में रेलवे चेन पुलिंग को लेकर सख़्ती बरत रही है. इसी क्रम में चक्रधरपुर मंडल में नवम्बर 2025 माह के अलार्म चैन पुलिंग (ACP) मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई. इस अवधि के दौरान कुल 93 ACP मामले दर्ज किए गए.
समीक्षा में प्राप्त मुख्य विवरण निम्नानुसार हैं
87 मामलों में आवश्यक कार्रवाई एवं निपटारा किया गया.
58 मामलों में दोषसिद्धि (Conviction) सुनिश्चित की गई.
इन मामलों में कुल ₹46,000 का जुर्माना वसूल किया गया.
मंडल ट्रेन संचालन में सुरक्षा, अनुशासन और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु ACP मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. मंडल रेल प्रशासन ने अपील की है कि रेलवे नियमों का पालन करें.

