Jamshedpur.
चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन टाटानगर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास शनिवार सुबह 7.25 बजे बड़ा रेल हादसा हुआ. जहां टाटानगर से खड़गपुर की ओर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई. उसी समय विपरीत दिशा में टाटानगर की ओर दूसरी मालगाड़ी आ रही थी. इस दौरान वह भी बेपटरी ट्रेन से टकरा कर बेपटरी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि बेपटरी होकर मालगाड़ी से पटरी को उखाड़ते हुए काफ़ी आगे तक घसीटते चली गई.


इस घटना में मौके पर बड़ी घटना टल गई. इधर, सूचना के बाद रेल महकमें में हड़कंप मच गया. तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. मौके पर टाटानगर के परिचलन विभाग के अधिकारी, आरपीएफ पहुंच चुके हैं. यह तो संजोग था कि उस वक्त यात्री ट्रेन मार्ग पर नहीं थी, वरना जान माल का नुकसान हो सकता था. घटना के बाद हावड़ा मुंबई रेल मार्ग जाम हो चुका है. ट्रेनें जहां तहां रुकी हुई हैं. डीआरएम अरुण जे राठौड़ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.