- आनंद बिहारी दुबे के निर्देश पर HCL प्रबंधन ने शुरू किया त्वरित सफाई अभियान
- सफाई के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने मुसाबनी बाजार क्षेत्र में वर्षों से जमा कचरे की समस्या को लेकर संवेदनशील पहल की. करीब तीन से चार दिन पूर्व बाजार का दौरा कर उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया और स्थानीय लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया. निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी के पास डेढ़ साल से कचरे के बड़े ढेर को देखकर उन्होंने तत्काल सीओ से संपर्क किया और स्थिति से अवगत कराते हुए त्वरित सफाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : ऑपरेशन “NARCOS” के तहत गोरखपुर एक्सप्रेस से 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद
जिला प्रशासन की मुस्तैदी से बाजार में सफाई का माहौल बदला
श्री दुबे की सक्रियता और जनहित भावना को देखते हुए HCL प्रबंधन ने मौके पर हाइवा और जेसीबी भेजकर सफाई अभियान शुरू किया. इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में वर्षों से बनी गंदगी दूर हुई और लोगों को राहत मिली. कांग्रेस अध्यक्ष की इस पहल और HCL प्रशासन की संवेदनशीलता से मुसाबनी बाजार की साफ-सफाई बेहतर हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य और स्वच्छता स्तर सुधरने की उम्मीद जगी है.