विद्यार्थियों को हो रही समस्या का विश्वविद्यालय नहीं ले रहा सुध, छात्र ने की शिकायत

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कोल्हन विश्वविद्यालय के सबसे बड़े कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में कई वर्षों से पोस्ट ग्रेजुएट मैथमेटिक्स में नामांकन नहीं हो पा रही है. कॉलेज में ना कोई स्थायी शिक्षक ना कोई फैकेल्टी. यह सिर्फ जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में ही नहीं पूरे जमशेदपुर के किसी भी सरकारी कॉलेज की समस्या है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को, समुदाय के लोग घरों में जलाएंगे दीए

जमशेदपुर से 70 किलोमीटर दूर कोल्हान विश्वविद्यालय में सिर्फ पीजी मैथमेटिक्स की पढ़ाई होती है. अब जमशेदपुर के विद्यार्थी जमशेदपुर से 70 किलोमीटर दूर जाकर पढ़ाई आखिर किस तरीका से कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा पिछले सत्र में ही कहा गया की नामांकन की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी परंतु अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के समस्या पर कोई सुध नहीं ले रही है, जिसके कारण अब तक सैकड़ो विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो गए और कुछ प्राइवेट कॉलेज की ओर रुख ले रहे हैं. इसको लेकर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्र ने अमर तिवारी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को इसकी शिकायत की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version