फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टेल्को बारीगोडा स्थित एसयूवी के विद्यालय प्रांगण में शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओ के समान में कई रंगारंग प्रस्तुति की। वही विद्यालय कमेटी की ओर से सभी विद्यालय के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
बच्चों द्वारा शिक्षकों की महत्ता और उनकी भूमिका पर गुणगान किया तो समाज और देश के विकास में उनकी भूमिका को भी अहम बताया गया। वही मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रभारी एके श्रीवास्तव ने शिक्षकों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला बताया। गुरु शिष्य की परंपरा को उजागर करते हुए शिक्षकों के दायित्व से भी सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षकों के साथ विद्यालय के बच्चों की अहम भूमिका रही।