धनबाद।


निरसा के बेनागडिया में शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस चली आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पदयात्रा कर कांग्रेसी निरसा के बेनागडिया पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों से मिलकर जिलाध्यक्ष सिंह ने कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया. जिलाध्यक्ष सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने नौ वर्ष के कार्यकाल में जनता को सिर्फ अपनी मन की बात सुनाते हैं. मगर कभी जन की बात नही सुनते हैं. आम जनमानस को बेवकुफ बनाने के आलावा कुछ नहीं किया. जहां एक तरफ देश की आम जनता मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी से त्रस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा जाति -धर्म के नाम पर सत्ता के लोभ में आम जनता को बेवकुफ बना रही है.
सबसे बड़े भ्रष्टाचारी अडानी के पोल खुल जाने के बाद भी आखिर प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोलते हैं. सिंह ने कहा धनबाद के सांसद पीएन सिंह के कारण धनबाद विकास के मामले मे 20 वर्ष पिछे चला गया. इस बार धनबाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चुनाव जिताकर भाजपा मुक्त धनबाद बनाए. जिलाध्यक्ष संतोष ने कहा धनबाद के ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर जहां जाता हूं लोग कहते हैं.
भाजपा ने अच्छे दिन का झांसा देकर वोट हासिल कर लिया. मगर चुनाव जितने के बाद सांसद नजर भी नही आते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार धनबाद में परिवर्तन निश्चित है. मोदी सरकार के कारण आज संविधान और देश खतरे में है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस को सत्ता मे आना जरूरी है.
जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद देश के विकास में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार सरकारी संस्थानों को भी बेचने पर उतारू है. देश की जनता अब इस धोखेबाज सरकार को अच्छी तरह से समझ और पहचान गई है. 2024 आगामी संसदीय चुनाव में देश की जनता के आर्शिवाद -सर्मथन से कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है.
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौ साल में लोगों के आंख में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं किया. बीजेपी पूछती है कांग्रेस ने सत्तर साल में क्या किया. सात साल पहले दो हजार का नोट लाने वाले अपना निर्णय पर कायम नहीं रह सकें. उन लोगों को यह पूछने का अधिकार नहीं है कि सत्तर साल में कांग्रेस ने क्या किया.
जिस संविधान के तहत मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, वो संविधान भी कांग्रेस का बनाया हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डीएन यादव ने की.
उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वकील बाउरी, जियाउल हुसैन, संतोष कुमार राय, जिला महासचिव मंजूर आलम उर्फ सोनू, अरविंद कुमार सैनी, नकूल मोदी, कपिल देव प्रसाद, बबलू दास, नंदन भुईयां, मुजाहिद शेख, साबिर खान, महिंद्र सहनी, श्रीराम चौहान, दीपक मिश्रा, मकरुद्दीन अंसारी, हसन अंसारी, अमीत भुईयां, बब्लू सोरेन, राखोहरी दास, सपन बाउरी, श्यामल भंडारी, बिकोधर चक्रवती, पप्पू केवट, मुकेश बर्मा, ग्याश अंसारी, पोरेश दास, रामदास राबीदास, नारद बावरी , माफूउद्दीन अंसारी, जमाल अंसारी, राजेश भंडारी, कलीमुद्दीन अंसारी, चिड़ीबन कोल, वीरू बाउरी, श्रीकांत बाउरी, निमाई बाउरी, श्रीकांत बाउरी, शांत बाउरी, सुभाष बाउरी आदि शामिल थे.