- ईडी के चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयकर विभाग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि मोदी सरकार बार-बार एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है, और यह सब केवल लोगों को असल मुद्दों से भटकाने की साजिश है.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : प्रधान निशान सिंह ने टीम साथ एसडीएम कोर्ट में लगाई हाजरी, मंटू गुट ने अभी नहीं किया है पालन, अगली पेशी 17 को
आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी
सतीश केडिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस कभी भी इस प्रकार के अत्याचारों के सामने झुकेगी नहीं. उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के रूप में केवल सांकेतिक विरोध जताया गया है, लेकिन अगर परिस्थितियां जस की तस बनी रही, तो कांग्रेस आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, गिरिडीह नगर अध्यक्ष महमूद खान उर्फ लड्डू समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.