फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 मिलने पर बधाई दी है. सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार यह पुरस्कार सामाजिक सरोकार के प्रति उनकी संवेदनशीलता, कार्य क्षमता एवं नेतृत्व को दर्शाता है.
यह भी पढ़े : Indian Railway : बिहार को मिलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल की सौगात
पप्पू के अनुसार अन्य जिलों के उपायुक्त को भी उनका अनुसरण करना चाहिए, जिससे महात्मा गांधी के सपनों का भारत, विकास की किरणें अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, को यथार्थ रूप दिया जा सके.
विदित हो कि नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरुआत 7 जनवरी 2023 को की गई थी.
इसका उद्देश्य देश के 500 पिछड़े प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत ढांचा और सुशासन जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना था. झारखंड राज्य के लिए गर्व का क्षण गम्हरिया प्रखंड ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. जिसके लिए प्रखंड के सभी कर्मी बधाई के पात्र हैं.