फतेह लाइव, रिपोर्टर.












टाटानगर मंडल कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा के नेत्रत्व में एक मांग पत्र अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. उन्हें पत्र के माध्यम से टाटानगर मंडल क्षेत्र के स्टेशन, खासमहल, लाल बिल्डिंग क्षेत्र में होटल एवं ठेला खोमचा में बिक रहे खाद सामग्री का सैंपल लेकर आम जनता को बताया जाए कि इसे खाने से लाभप्रध है या नहीं.
ऐसा देखा जा रहा है मानक विहिन तेल से खाद सामग्री बनाई जा रही है और तेल को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही मिलावटी मसालों का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों मे पेट की बीमार, किडनी की बीमारी एवं अनेक प्रकार की बीमारियों का शिकार जनता हो रही है.
समिति के द्वारा यह मांग किया गया कि बरसात को देखते हुए उचित कर अभिलंब कार्रवाई करने की कृपा करें. इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव भरत सिंह, ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, वरिष्ठ जेएमएम नेता राजकुमार सिंह, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष मिठू अग्रवाल, मंडल महासचिव सुदर्शन मिश्रा, लोको पंचायत महासचिव अरुण सिंह, राजेश शाह आदि उपस्थित थे.