- कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य मंत्री से क्षेत्रीय अस्पतालों की समस्याओं पर की चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के डुमरी में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का स्वागत कांग्रेसियों ने किया. मंत्री जामताड़ा से नावाडीह के पेंक नारायणपुर जा रहे थे, तभी डुमरी फुसरो रोड स्थित बायपास ओवरब्रिज के पास स्थानीय कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री से क्षेत्र के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों, दवाइयों एवं मैन पावर की कमी को दूर करने, 108 एंबुलेंस की सेवा को बेहतर बनाने और निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : स्टेशन से RPF ने तीन नटवर लालों को दबोचा, रेल पुलिस ने भेजा जेल
स्वास्थ्य मंत्री से क्षेत्रीय अस्पतालों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने की बातचीत
इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मलिक, सादिक अली, प्रखंड सचिव युसूफ अंसारी, खुर्शीद अंसारी, दीपक जैन, मुस्ताक अंसारी, असलम अंसारी, अजहर अंसारी सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.